करियर

Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपा नियुक्ति

rojgar mela-pm-modi
rojgar-mela-pm-modi
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त 51,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर पीएम ने कहा कि रोजगार मेला (Rozgar Mela) युवाओं को 'विकसित भारत' का निर्माता बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। पीएम मोदी ने नवनियुक्त युवाओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये नियुक्ति पत्र आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम हैं। पीएम मोदी ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त लोगों की प्राथमिकता देशवासियों के जीवन को आसान बनाना होनी चाहिए।

37 जगहों पर आयोजित किया गया था रोजगार मेला

गौरतलब है कि यह रोजगार मेला देशभर में 37 जगहों पर आयोजित किया गया था। देश भर से चुने गए नए कर्मचारी राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, गृह मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में योगदान करेंगे। ये भी पढ़ें..Gautam Adani share price: एक साल में 50 फीसदी तक गिरे अडानी ग्रुप के शेयर ! जानें शेयर्स की कीमत नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 800 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम 'किसी भी डिवाइस पर कहीं भी' सीखने के प्रारूप में उपलब्ध कराए गए हैं।

नई नियुक्तियां देश के विकास को मजबूत करेंगी मदद

दरअसल, रोजगार मेला प्रधानमंत्री मोदी की रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नई नियुक्तियाां देश के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूत करने में योगदान देंगी, जिससे पीएम मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)