Valentine Week, Rose Day 2024: 7 फरवरी यानी आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। ये सात दिन कपल के लिए बेहद खास होते हैं। ये पूरा वीक प्यार के परिंदों को एक दूसरे के नजदीक लाता है।
इन सात दिनों में दो प्यार करने वाले एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और साथ रहने का वादा करते हैं। इस वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। गुलाब का फूल देकर दो प्यार करने वाले अपनी भावनाएं एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। इस खास मौके पर आइए जानते हैं क्यों मनाया जाता है रोज डे...?
ROSE DAY कब मनाया जाता है-
रोज डे वेलेंटाइन वीक के पहले दिन मतलब 7 फरवरी को मनाया जाता है। दो प्यार करने वाले एक दूसरे को गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं।
ये भी पढ़ें..14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता Valentines Day ? जानें इसका इतिहास
ROSE DAY क्यों मनाया जाता है-
दरअसल गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है। अक्सर लोग गुलाब का फूल उसे देते है जिसे वो पसंद करते है,अगर आप भी किसी से अपनी दिल की बात कहना चाहते हैं तो गुलाब का फूल देकर प्यार का इज़हार कर सकते हैं।
ROSE DAY का इतिहास-
कहा जाता है कि, मुगल बेगम नूरजहां को गुलाब के फूल बेहद पसंद थे। उनको खुश रखने के लिए जहांगीर ने उनके महल में रोजाना एक टन लाल गुलाब के फूल भेजा करते थे। इसके अलावा दूसरी कहानी महारानी विक्टोरिया के समय से जुडी है। उस समय लोग गुलाब देकर एक दूसके से अपनी फिलिंग्स शेयर करते थे। इसी परंपरा को जारी रखने के लिए वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)