दुबईः भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर हो सकते हैं। भारतीय टीम 24 अक्टूबर की शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्लास ऑफ 2007' पर बोलते हुए, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा, “टी 20 विश्व कप 2021 में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के एक्स फैक्टर हो सकते हैं। रोहित पारी की शुरूआत में अहम हो सकते हैं और बुमराह गेंद से।”
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर में अब ड्रोन की निगरानी में रहेंगे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग
वहीं भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा, "मुझे लगता है कि किसी ने 2007 की टीम से कुछ भी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन मौजूदा विश्व कप टीम से बहुत उम्मीदें हैं। नई टीम के पास उम्मीदें और अनुभव हैं। जब हमने 2007 टी20 विश्व कप में प्रवेश किया था, तब शायद ही हमें टी20 फॉर्मेट में खेलने का अनुभव था।" उन्होंने आगे कहा,"लेकिन अब, चीजें अलग हैं, खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं, वे बहुत सारे टी 20 मैच खेलने लगे हैं। 2007 में, सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन अब सोशल मीडिया है, लड़के जानते हैं कि उनसे बहुत उम्मीदें हैं और वे जानते हैं कि इसे कैसे संभालना है।"
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)