गाजियाबादः दिल्ली से सटे डीएलएफ कॉलोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ज्वैलर्स शॉप (robbery in jewelry shop) में घुस गए और शोरूम मालिक को गन प्वाइंट पर लेकर करीब पांच लाख के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है।
हथियारबंद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर की लूट
दरअसल थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में सुहाग ज्वैलर्स नाम से ज्वेलरी की दुकान है। ज्वेलरी शॉप पर शोरूम के (robbery in jewelry shop) के मालिक के अलावा उनका बेटा-बेटी और एक ग्राहक भी मौजूद था। अचानक बाइक सवार चार बदमाश दुकान पर पहुंचे। सबसे पहले दो हथियारबंद बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे और ज्वेलरी शॉप के अंदर बैठे सभी लोगों को गन प्वाइंट पर ले लिया। एक बदमाश बाहर खड़ा होकर रेकी करता रहा और दूसरे बदमाश ने आभूषण और नकदी बैग में भर ली और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें..MP: पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, शहडोल में खाट पर बैठक करेंगे संवाद, भात और कुटकी का चखेंगे स्वाद
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
इस दौरान उन्होंने खुद और उनके बच्चों ने लूट का विरोध भी किया। जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन शुक्र है कि कोई अनहोनी नहीं हुई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान और उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एसीपी ने बताया कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी। ज्वेलरी शोरूम (robbery in jewelry shop) के मालिक ने बताया कि बदमाश करीब पांच लाख की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। फिलहाल आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)