देश फीचर्ड क्राइम

Medininagar: सर्राफा व्यवसायी से लूट, रुपयों व सोने से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश

Palamu: Lover was blackmailing, the girl took a dreadful step
ahmednagar-crime-loot-murder पलामू: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के बगल में घात लगाये बाइक सवार दो युवकों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र से 30 हजार नकद और 25 ग्राम सोने से भरा बैग लूट (Loot from jeweler in Medininagar) लिया। घटना मंगलवार रात 8.30 बजे की बताई जा रही है। स्वर्ण व्यवसायी के आवेदन पर बुधवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि व्यवसायी अजय कुमार सिन्हा बाइपास रोड पर ब्राइटलैंड स्कूल के बगल में स्थित आभूषण की दुकान हिरण्य मंजूषा ज्वेलर्स को बढ़ाकर घर जा रहे थे। बैग उनके बेटे के हाथ में था। जब वह बाहर दुकान के पास खड़ा था तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आये और बैग छीन कर (Loot from jeweler in Medininagar) रेडमा की ओर भाग गये। स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र कुछ दूर तक रेडमा की ओर दौड़े भी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। यह भी पढ़ें-लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीण को पटक-पटक कर मार...

रांची में फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी

theft-in-ranchi अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सफा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी। इस संबंध में मोहम्मद मुस्तफा कमाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मोहम्मद मुस्तफा कमाल परिवार के साथ बाहर गये थे। बुधवार को जब वह लौटे तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से 30 हजार रुपये नकद और 90 हजार रुपये के आभूषण चोरी हो गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)