पलामू: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के बगल में घात लगाये बाइक सवार दो युवकों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र से 30 हजार नकद और 25 ग्राम सोने से भरा बैग लूट (Loot from jeweler in Medininagar) लिया। घटना मंगलवार रात 8.30 बजे की बताई जा रही है। स्वर्ण व्यवसायी के आवेदन पर बुधवार को मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जाता है कि व्यवसायी अजय कुमार सिन्हा बाइपास रोड पर ब्राइटलैंड स्कूल के बगल में स्थित आभूषण की दुकान हिरण्य मंजूषा ज्वेलर्स को बढ़ाकर घर जा रहे थे। बैग उनके बेटे के हाथ में था। जब वह बाहर दुकान के पास खड़ा था तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आये और बैग छीन कर (Loot from jeweler in Medininagar) रेडमा की ओर भाग गये। स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र कुछ दूर तक रेडमा की ओर दौड़े भी, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें-लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीण को पटक-पटक कर मार...