मंडी: मानसून की दस्तक के बाद से ही मंडी जिला में बारिश ने (rain in Mandi) कहर बरपा रखा है। पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण मंडी जिले में करोड़ों का नुकसान हुआ है। बीती रात हुई भारी बारिश के कारण मंडी जिले में कई स्थानों पर बारिश (rain in Mandi) ने कहर बरपाया है, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं और नालों के किनारे खड़े वाहन भी बह गए और क्षतिग्रस्त हो गए।
शनिवार रात भर जारी मूसलाधार बारिश के कारण मंडी-पठानकोट एनएच पर घटासनी के पास स्वाड नाले में मलबा आने से चार घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। रविवार सुबह साढ़े तीन बजे से बंद मार्ग पर करीब साढ़े सात बजे यातायात बहाल हो सका। एनएच के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे एनएच पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
दर्जनों संपर्क सड़कें बंद
सलगी के पास पहाड़ी से एक और भूस्खलन के कारण कटिंडी-कमांद-बजोरा वैकल्पिक मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने यहां जेसीबी मशीन तैनात कर दी है। बंद मार्ग को बहाल करने का काम जारी है, लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण राहत कार्य प्रभावित हो रहा है। मूसलाधार बारिश (rain in Mandi) के कारण द्रंग क्षेत्र में दर्जनों संपर्क सड़कें बंद हो गई हैं। जहां लोक निर्माण विभाग ने बंद मार्गों को बहाल करने के लिए मशीनरी भेज दी है।
ये भी पढ़ें..Monsoon in Himachal: भूस्खलन में 124 सड़कें बंद, 3 लोग समेत 35 बकरियां बहीं
एनएच पर आया मलबा, कई वाहन दबे
साइट इंजीनियर साहिल जोशी ने बताया कि स्वाड़ नाला के पास भारी मलबा एनएच पर आ गया है। सुबह 7.30 बजे जेसीबी मशीन भेजकर अवरुद्ध मार्ग को बहाल कर दिया गया है। उधर, मंडी के सराज में कई वाहन मलबे में दब गए, बगस्याड़ और तुंगधार में नाले में कई वाहन बहकर खड्ड में दब गए। बाढ़ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मंडी में ब्यास नदी और सुकेती खड्ड का जलस्तर भी बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं और अपने घरों में ही सुरक्षित रहें।
सदर विधायक ने लिया नुकसान का जायजा
इधर, सदर विधायक अनिल शर्मा ने मंडी विधानसभा क्षेत्र की मंथला पंचायत में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। मंथला पंचायत का सामुदायिक भवन और प्राकृतिक जलस्रोत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सामुदायिक भवन के कमरों में मलबा और पत्थर भर गए। अनिल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही प्रशासन और लोनिवि सहित जलशक्ति विभाग को राहत एवं सड़क बहाली के निर्देश दिये। उनके साथ मंथला पंचायत प्रधान अनिता शर्मा, उपप्रधान प्रेम सिंह, वार्ड सदस्य और स्थानीय पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)