कुल्लू: राज्य के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बुधवर रात को अचानक हिमखंड ( Iceberg) गिर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया और वहां भारी संख्या में लोग फंस गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। मिली जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति में हिमखंड गिरने व बाढ़ आने से (Avalanches and floods in Lahaul-Spiti ) दोनों तरफ मार्ग बंद हो गया है और बीच में कई लोग फंस गए, जिसमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं।
लाहुल के दरेड नाला और माडग्रा नाला (Lahul Ke Dared Nallah and Madgra Nallah) में बुधवार देर शाम अचानक हिमखंड गिर गया जिससे बाढ़ आ गई। हिमखंड गिरने और बाढ़ आने की सूचना मिलते ही लाहौल स्पीति में तैनात पुलिस बल थाना प्रभारी मुकुल शर्मा की देखरेख में घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मयंक ने बताया कि पुलिस टीम ने करीब 100 लोगों तथा वाहनों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें..हिमाचल में धूप व गर्मी के बाद फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट