
गाजियाबादः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की देर रात में तेज रफ्तार ट्रक और आल्टो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस भीषण सड़क हादसे में दो परिवारों के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा मसूरी थाना क्षेत्र में हुआ। ये सभी लोग हरिद्वार से एक साल के बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे थे। मरने वालों में वह बच्चा भी शामिल है जिसका मुंडन कराकर परिवार के सदस्य लौट रह थे।
ये भी पढ़ें..यूपीः अवैध संबंध के शक में पत्नी और बच्चों का गला काटकर थाने पहुंचा शख्स, सकते में पुलिस
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने बताया कि मकनपुर इंदिरापुरम निवासी सोनू व आशीष परिवार समेत आशीष सिन्हा के बेटे देव सिन्हा का मुंडन करा कर हरिद्वार से मारुति अल्टो कार सोमवार की लौट रहे थे। जब यह लोग कलछीना के निकट पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पर हुए हादसे में मरने वालों में कार में सवार लखनऊ निवासी आशीष (35 वर्ष) उनकी पत्नी शिल्पी (32 वर्ष) पुत्र देव सिंह (01 वर्ष तथा सोनू 30 वर्ष) व सोनू की पुत्री परी (10 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ट्रक और उसका चालक थाना भोजपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)