हरियाणा

Road accident : श्रद्धालुओं से भरे पिकअप का एक्सीडेंट, महिला सहित दो की मौत

accident-in-auraiya
accident   रोहतकः मंगलवार को महम के पास भंडारा लगाने के लिए उत्तर प्रदेश से राजस्थान के गुगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट (Road accident) हो गया।  बताया जा रह है कि पिकअप में एक कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। इसमें महिला समेत दो की मौत हो गई। कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार गुरु नानक पुरा मोदी नगर उत्तर प्रदेश निवासी अमित ने बताया कि वह अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ पिकअप के में सवार होकर अपने पिता का भंडारा करने गुगा मेड़ी राजस्थान जा रहा था। शाम को जब वह महम के पास पेट्रोल पंप के पास खड़ा था, तभी कैंटर चालक ने पीछे से तेज गति से आकर पिकअप डाले को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप गाड़ी पलट गई, जिसमें सवार लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए और घायलों को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। यह भी पढ़ेंः-धर्मांतरण मामला : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी बद्दो, कई घंटों तक हुई पूछताछ जहां चिकित्सकों ने सीकरी जिला बुलंदशहर निवासी गायत्री देवी व बिजेंद्र निवासी गुरु नानकपुरा मोदी नगर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर महम पुलिस पीजीआई पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में अमित की तहरीर पर कैंटर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)