प्रदेश बिहार फीचर्ड टॉप न्यूज़ राजनीति

बिहार चुनावः टिकट नहीं मिला तो RJD नेता को आया हार्ट अटैक, फूट-फूट कर रोए JDU नेता

Bihar Chief Minister Nitish Kumar with RJD legislators
[caption id="attachment_508477" align="alignnone" width="2560"]  [/caption]

नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नामों घोषणा कर दी है। हलांकि, इस लिस्ट से उन नेताओं को बहुत ज्यादा परेशानी हुई जो अपना नाम बिल्कुल तय मान रहे थे। टिकट कट जाने से नेताओं में रोष व्याप्त हो गया है। ऐसे में एक राष्‍ट्रीय जनता दल के विधायक को दिल का दौरा पड़ गया। तो वहीं जनता दल युनाइटेड जिलाध्यक्ष को फूट-फूटकर रोते देखा गया।

RJD विधायक को आया हार्ट अटैक

टिकट कटने से मानसिक रूप से परेशान चल रहे आरा सदर विधानसभा क्षेत्र के राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक अनवर आलम की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हलांकि अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। तबीयत खराब होने के पीछे अचानक हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है।

पिछले चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार अनवर आलम ने भारतीय जनता पार्टी के अमरेंद्र प्रताप सिंह को हराया था। विधायक अनवर आलम अपने कार्यकर्ताओं के साथ कई दिनों से पटना में डेरा जमाये हुए थे। वे लगातार नेतृत्व से संपर्क साधने की कोशिश में जुटे हुए थे, लेकिन उनकी बात नहीं बन पाई। मंगलवार को वे अपने समर्थकों के साथ दौलतपुर स्थित पैतृक आवास पर बैठक कर मंथन कर रहे थे कि बोलते-बोलते अचानक उन्‍हें सीने में दर्द महसूस हुआ और वह वहीं छाती पकड़कर गिर पड़े। इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।

फूट-फूट कर रोए JDU नेता

दूसरी तरफ कैमूर के जनता दल यूनाइटेड जिलाध्‍यक्ष प्रमोद कुमार सिंह टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रो पड़े। अब उन्‍होंने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है। प्रमोद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली में उन्हें टिकट देने का आश्‍वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्‍होंने इसपर निराशा जताते हुए पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। उन्‍होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने तथा आठ अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की है।