प्रदेश महाराष्ट्र मनोरंजन

इन शर्तों पर रिया चक्रवर्ती को मिली बेल, शोविक की जमानत याचिका खारिज

ria

 

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को दौरान मिले ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई दिनों से जेल में बंद सुशांत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को सर्शत जमानत दे दी है। वहीं रिया के भाई शोविक की जमानत याचिका खारिज हो गई है। ड्रग पेडलर बासित परिहार की बेल भी कोर्ट ने खारिज कर दी है।

इन शर्तों पर मिली जमानत

जानकारी के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा। वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी। जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा उन्हें हाजिर होना होगा।

यह भी पढ़ें-हाथरस प्रकरण ने लिया नया मोड़, कॉल डिटेल्स में हुए ये चौंकाने वाले खुलासे

बता दें, रिया को एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद -फरोख्त करने का आरोप है। रिया और उनके भाई की कई ड्रग्स पेडलर्स के साथ चैट भी सामने आई थी। रिया पर एनसीबी का शिकंजा तब कसा जब उनके ड्रग्स चैट सामने आए। हालांकि इससे पहले में रिया ने कहा था कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया और वे टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। रिया और शोविक के खिलाफ गंभीर सबूत मिलने के बाद एनसीबी ने दोनों को गिरफ्तार किया था। एनसीबी की पूछताछ में रिया ने कई सेलेब्स के ड्रग्स कनेक्शन और बॉलीवुड की ड्रग्स पार्टी के बारे में खुलासा किया था।