धर्मशाला: कांगड़ा जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण जिले की सभी नदियां, नाले और नाले उफान पर हैं। ब्यास नदी पर बने पौंग बांध में जलस्तर काफी बढ़ गया है। भूस्खलन के कारण जिले की कई सड़कें बंद हो गई हैं। पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की पुल (Chakki Bridge) वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
पठानकोट-मंडी एनएच पर चक्की पुल (Chakki Bridge) सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण चक्की पुल के दोनों पिलर एक बार फिर खतरे में पड़ गए हैं। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण सुरक्षा की दृष्टि से चक्की खड्ड पर बने पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक इस पुल (Chakki Bridge) पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें..हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे से नाॅन स्टाॅप बारिश, 10 व 11 को बंद रहेंगे स्कूल व काॅलेज