लंदनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे भारतवंशी उम्मीदवार ऋषि सुनक जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचे। उन्होंने पत्नी अक्षता के साथ लंदन के एक मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम बनने की दौड़ में हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रहे ऋषि मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर अब जॉनसन के उत्तराधिकारी बनने की होड़ में शामिल हो गए हैं।
Today I visited the Bhaktivedanta Manor temple with my wife Akshata to celebrate Janmashtami, in advance of the popular Hindu festival celebrating Lord Krishna’s birthday. pic.twitter.com/WL3FQVk0oU
— Rishi Sunak (@RishiSunak) August 18, 2022
सुनक अब कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं के वोट पाने की मशक्कत में जुटे हैं। कई सर्वे में अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस से पीछे बताए जा रहे ऋषि सुनक जन्माष्टमी पर लंदन के कृष्ण मंदिर पहुंचे। उन्होंने पत्नी अक्षता के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि वे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले लोकप्रिय हिंदू त्योहार जन्माष्टमी मनाने के लिए मंदिर पहुंचे।
ये भी पढ़ें..Janmashtami Wishes: जन्माष्टमी के पर्व पर अपने प्रियजनों को भेंजे कृष्ण...
वे लंदन के भक्तिवेदांत मेनोर मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की। ऋषि सुनक की यह तस्वीर खासी लोकप्रिय भी हुई है। तीन हजार से अधिक लोगों ने सुनक के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और 13 हजार के आसपास लोगों ने रीट्वीट किया है। 93 हजार लोगों ने सुनक व उनकी पत्नी अक्षता के चित्र वाले ट्वीट को पसंद किया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…