फीचर्ड मनोरंजन

Indian Idol 13 Winner: ऋषि सिंह बने ‘इंडियन आइडल 13’ के विनर, CM योगी ने भी दी बधाई

indian-idol13-winner-rishi-singh
indian-idol13-winner-rishi-singh मुंबईः ‘इंडियन आइडल’ के 13वें सीजन के रविवार रात हुए ग्रैंड फिनाले में ऋषि सिंह विनर रहे। ग्रैंड फिनाले में तक पहुंचे टॉप कंटेस्टेंट सोनाक्षी कार, चिराग कोतवाल, बिदिप्त चक्रवर्ती, शिवम सिंह और देवोस्मिता को पछाड़ते हुए ऋषि ने इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता ऋषि सिंह को उपहार के रूप में 25 लाख रुपये नकद, एक चमचमाती मारुति सुजुकी एसयूवी कार के अलावा सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे थे। ऋषि ने इस मौके पर कहा, मेरा सपना सच हो गया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा। इस महत्वपूर्ण शो की विरासत को आगे बढ़ाना सम्मान की बात है। मैं चैनल, जजों और इंडियन आइडल की पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं। ‘इंडियन आइडल’ के 13वें सीजन के विनर बनने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऋषि सिंह को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘इंडियन आइडल 13’ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है। ये भी पढ़ें..Disha Patani ने स्ट्रैपलेस ट्यूब के साथ पहनी शिमरी साड़ी, बोल्ड...

यूपी के मूल निवासी हैं ऋषि सिंह

ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मूल निवासी हैं। खास बात यह है कि ऋषि सिंह अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं हैं, उन्हें उन्होंने ही गोद लिया था। इसका खुलासा खुद ऋषि ने शो में किया था। वह वर्तमान में देहरादून में हिमगिरी जी विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)