रीवा (Rewa): कमिश्नर कार्यालय में गुरुवार को आयोजित बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी ने परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी परिवहन पदाधिकारी नियमित रूप से वाहनों की जांच करें, जिन वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र दिया गया है उनकी भी जांच की जाए। यदि वाहन में कोई खराबी पाई जाए तो सख्त कार्रवाई करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल बसों का नियमित निरीक्षण किया जाए और सभी सुरक्षा इंतजामों का पालन किया जाए। इन बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। परिवहन विभाग द्वारा राजस्व वसूली सख्ती से की जाये। निर्धारित लक्ष्य से अधिक वसूली करें। वाहनों से जुड़े कई काम सारथी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन होने लगे हैं। इस पोर्टल को सुचारु रूप से संचालित किया जाए तथा वाहन चालकों को पोर्टल के संबंध में जागरूक किया जाए।
ये भी पढ़ें..Maharashtra: पीएम मोदी की गारंटी को जनता ने किया स्वीकारः देवेन्द्र फडणवीस
आयुक्त सुचारी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए 15 दिसंबर तक की समय सीमा तय की गई है. इस संबंध में वाहन स्वामियों को जागरूक करें। नंबर प्लेट बनाने वाली एजेंसियों और दुकानों को बढ़ावा दें। ताकि वाहन मालिक 15 दिसंबर तक हाई सिक्योरिटी लंबर प्लेट लगवा सकें। वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बकाया टैक्स एवं जुर्माना राशि वसूलने के लिए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई करें। संभाग एवं जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति में दिये गये निर्देशों का पूर्णतः पालन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
मध्य प्रदेश