लंदनः भारत की लीजेंड महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच में जब इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरीं तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान दिया गया। लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे झूलन का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था। झूलन को इस मुकाबले में टॉस करने का सम्मान दिया गया। उन्होंने टीम हडल में खिलाड़ियों से बातचीत भी की। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने अंग्रेजों का सफाया कर उन्हें शानदार तोहफा दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 16 रन से हरा दिया। इसी के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 3-0 कब्जा कर लिया।
ये भी पढ़ें..Ind vs Aus T20: कप्तान रोहित शर्मा के पास लगातार नौंवीं सीरीज जीतने का मौका
झूलन के सम्बोधन में रो पड़ी हरमनप्रीत
जब झूलन (Jhulan Goswami) खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रही थीं तभी कप्तान हरमनप्रीत कौर रो पड़ीं। हरमन ने 2009 में झूलन की कप्तानी में अपना पदार्पण किया था। भारत का हालांकि इस मुकाबले में बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। 39 वर्षीय झूलन नौंवें बल्लेबाज के रूप में 39वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरीं तब स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, सभी खिलाड़ियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। झूलन को इंग्लैंड की क्रिकेटरों ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में दो पंक्तियों में खड़े होकर सम्मान दिया।
इंग्लैंड की खिलाड़ियों के सम्मान से भावुक झूलन ने भी मेजबान खिलाड़ियों का सम्मान स्वीकार करने के लिए कृतज्ञता में अपना दाहिना हाथ उठाया। हालांकि अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गईं झूलन। मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, गिरने के बाद अंदर आई, फ्रंटफुट पर आकर गेंद को रोकने का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद विकेट पर जाकर लगी।
भारत ने इंग्लैंड को 170 रन का दिया था लक्ष्य
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 169 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ओपनर स्मृति मंधाना ने 79 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली जबकि दीप्ति शर्मा 106 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटीं। पूजा वस्त्रकार ने 38 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से केट क्रॉस ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 43.3 ओवर में 153 रन बनाए। इसी के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हरा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने अंग्रेजों का सफाया कर उन्हें शानदार तोहफा दिया।
दीप्ति शर्मा ने दिलाई रोमांचक जीत
दरअसल इस मैच की हीरो रही दीप्ति शर्मा ने तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को रोमांचक जीत दिलाई। इंग्लिश टीम जीत से सिर्फ 17 रन दूर थी। पारी का 44वां ओवर डाल रही ऑफ स्पिनर दीप्ति ने चार्ली डीन को मांकडिंग से रन आउट किया। इस तरह से भारतीय महिला टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया।
आखिरी मैच में झूलन ने दो विकेट झटके
आखिरी मैच में झूलन के प्रदर्शन की बात करें तो बल्लेबाजी में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गईं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। झूलन ने वनडे करियर में 255 विकेट लिए। टेस्ट में उनके 44 और टी20 में 56 विकेट हैं। इस तरह झूलन ने अपने करियर का अंत कुल 284 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 355 विकेट के साथ किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)