करियर बंगाल Featured

Bengal: हायर सेकेंडरी परीक्षा के नतीजे घोषित, टॉप 10 में 58 छात्र

results-higher-secondary

कोलकाता: पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में परिणामों की घोषणा की। अलीपुरद्वार के अभिक दास 496 अंकों के साथ राज्य में पहले स्थान पर रहे, जबकि नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के छात्र सौम्यदीप साहा दूसरे स्थान पर रहे। उनका स्कोर 99 फीसदी है। मालदा रामकृष्ण मिशन स्कूल के अभिषेक गुप्ता को तीसरा स्थान मिला है। लड़कियों में चंदननगर की स्नेहा घोष और कूचबिहार की प्रतीची राय तालुकदार संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहीं। उन्हें 493 अंक मिले हैं।

हायर सेकेंडरी के टॉप 10 में 58 छात्र 

हायर सेकेंडरी के टॉप 10 में 58 छात्र शामिल हैं. इनमें से 35 लड़के और 23 लड़कियां हैं। मेरिट लिस्ट में ये जिले कोलकाता से आगे निकल गये हैं. मेरिट लिस्ट में हुगली जिले की उपस्थिति सबसे ज्यादा है। इस जिले से 13 विद्यार्थी मेरिट सूची में हैं। उच्चतर माध्यमिक में उत्तीर्ण दर 2023 में 89.25 प्रतिशत से बढ़कर इस वर्ष 90 प्रतिशत हो गई।

इस बार लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.32 प्रतिशत है जबकि छात्राओं की सफलता दर 88.18 प्रतिशत है। हायर सेकेंडरी में 40.92 प्रतिशत अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक, 22.38 प्रतिशत को 70 प्रतिशत अंक, 8.47 प्रतिशत को 80 प्रतिशत अंक और 1.23 प्रतिशत को 90 प्रतिशत अंक मिले।

यह भी पढ़ें-HP Board 10th Result 2024: बेटियों ने लहराया परचम, टॉप-10 में 72 छात्राएं शामिल

यहां देखें नतीजे

उच्चतर माध्यमिक में विज्ञान अनुभाग में उत्तीर्ण होने की दर सबसे अधिक है, जिसमें 97.19 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने कहा है कि छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकेंगे. इसके अलावा कई निजी संस्थानों की वेबसाइट पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं। ये वेबसाइटें हैं www.wbchsc.wb.gov.in, www.wbresults.nic.in और www.results.shiksha।

हायर सेकेंडरी रिजल्ट ऑनलाइन चेक करते समय छात्रों को एडमिट कार्ड अपने पास रखना होगा। रिजल्ट चेक करते समय छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बिना रिजल्ट ऑनलाइन नहीं देखा जा सकेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)