करियर राजस्थान

शिक्षा विभाग ने जारी किया 5वीं और 8वीं का परिणाम, क्रैश हुई वेबसाइट

results-of-class-5th-and-8th

जयपुरः राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों से जुड़े करीब 27 लाख विद्यार्थियों का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया। शिक्षा विभाग ने दोपहर बाद जयपुर में 5वीं और 8वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। लेकिन तकनीकि कम के चलते अभी वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पाया है।

कुछ अभ्यर्थियों का रोका गया परिणाम

शिक्षा विभाग के अधिकारी साइट को ठीक करने में जुटे हैं। विद्यार्थी शाम छह बजे के बाद परिणाम देख सकेंगे। तकनीकी खराबी के बाद शासन सचिव ने ऑफलाइन परिणाम जारी कर दिया है। पांचवीं कक्षा में 14 लाख 35 हजार 696 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 13 लाख 93 हजार 423 परीक्षार्थी पास हुए। कुल परीक्षा परिणाम 97.06 फीसदी रहा। सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 96.79 फीसदी रहा।

वहीं निजी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 97.40 फीसदी रहा। पांचवीं में छात्राओं का परिणाम 97.23 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का 96.89 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा 33 जिलों के आधार पर आयोजित की गई थी। इसमें दौसा, सीकर, अजमेर, प्रतापगढ़ और चूरू डाइट के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सबसे अधिक रहा है।

इसी प्रकार कक्षा 8वीं में 12 लाख 50 हजार 800 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से 11 लाख 97 हजार 321 परीक्षार्थी पास हुए। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा। सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा, जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.38 प्रतिशत रहा। कक्षा 8वीं में छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.39 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का 95.14 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा भी 33 जिलों के आधार पर आयोजित की गई थी। इसमें सीकर, दौसा, अलवर, अजमेर और नागौर का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा है। कुल 3550 अभ्यर्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है।

फेल छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका

इनके परिणाम बाद में जारी किए जाएंगे। दोनों परीक्षाओं के परिणाम में ग्रेड दिए गए हैं। दोनों परीक्षाओं में पांच बिंदु ग्रेडिंग प्रणाली के अनुसार ए ग्रेड दिया गया है। कक्षा 5 में 31.59 प्रतिशत ने ए ग्रेड, 57.33 प्रतिशत ने बी ग्रेड, 8.12 प्रतिशत ने सी ग्रेड और 0.01 प्रतिशत ने डी ग्रेड प्राप्त किया है। वहीं, कक्षा 8 में 21.05 प्रतिशत ने ए ग्रेड, 51.79 प्रतिशत ने बी ग्रेड, 22.69 प्रतिशत ने सी ग्रेड और 0.20 प्रतिशत ने डी ग्रेड प्राप्त किया है। ई ग्रेड वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया जाएगा और उनकी पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह जुलाई में आयोजित की जाएगी। इस बार भी कक्षा 5 में कोई विद्यार्थी फेल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ेंः-RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, एकता ने रचा इतिहास, 4 विषयों में मिले 100 अंक

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कोई विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रमोट किया जाएगा। कक्षा 8 में छात्र फेल हो गए थे। निर्धारित अंकों से कम अंक लाने वाले छात्रों को फिर से कक्षा 8 में शामिल होना होगा। हालांकि, इन छात्रों को पूरक परीक्षा के लिए एक और मौका भी दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा था। 8वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 12.63 लाख छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 94.97 फीसदी लड़के और 96.30 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)