लखनऊः लखनऊ में फैले कोरोना के कहर के बीच एक दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट मालिकों ने घर पर क्वारंटीन हुए परिवारों को शुद्ध भोजन पहुंचाने का जिम्मा ले लिया है। रेस्टोरेंट मालिकों द्वारा टिफिन में शुद्ध भोजन लोगों तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए सबसे पहले परिवारों की तरफ से अपना भोजन बुक कराया जाता है।
लखनऊ के मुंशी पुलिया इलाके में रसोई वाला रेस्टोरेंट के मालिक कृष्ण मुरारी मिश्रा ने बताया कि रोजाना सुबह का भोजन बुक करने के लिए 10 बजे तक और शाम का भोजन बुक करने के लिए दोपहर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति जिसके घर के लोग होम क्वॉरेंटाइन हों 8382840000 पर फोन कर अपना भोजन बुक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपराह्न एक बजे तक और शाम सात बजे तक हमारे द्वारा बनाया हुआ भोजन टिफिन में सुरक्षित घर तक पहुंचेगा। कोरोना काल में घर में खुद को सुरक्षित रखने वाले लोगों द्वारा सूचित कर भोजन प्राप्त किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः अफवाहों पर न दें ध्यान, प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी...
बता दें कि जिला प्रशासन को रेस्टोरेंट मालिकों द्वारा अच्छी पहल की जानकारी है। शहर में विभिन्न क्षेत्रों जैसे चांद गंज में थाली सर्विस, अन्नपूर्णा टिफिन सर्विस, अपना ढाबा रेस्टोरेंट, अमिता टिफिन सर्विस, अवस्थी भोजनालय, जानकीपुरम विस्तार टिफिन सर्विस, आलमबाग टिफिन सर्विस, चौक टिफिन सर्विस, अलीगंज के सुमित रेस्टोरेंट इत्यादि मालिकों ने अभी ये सुविधा उपलब्ध कराया है।