लखनऊः भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पिछले करीब तीन साल से बंद पड़े रेस्टोरेंट को दोबारा खोलने जा रहा है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दोबारा रेस्टोरेंट खोलने के लिए एक कंपनी का चयन कर लिया गया है। अब आने वाले 60 दिनों के भीतर रेस्टोरेंट को खोल दिया जाएगा।
इसके अलावा कोच के ऊपर रेस्टोरेंट ऑन व्हील खोलने के लिए भी रेलवे ने वर्कशॉप से दो बोगियों को चुना है। इसे रेलवे निजी कंपनी की मदद से चारबाग स्टेशन के बाहर अगस्त तक खोलेगा। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने पिछले महीने आईआरसीटीसी को रेस्टोरेंट न खोलने की दशा में मंडल प्रशासन से ही इसे शुरू कराने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद आईआरसीटीसी ने रेस्टोरेंट खोलने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर 60 दिनों के भीतर रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ताकि चारबाग स्टेशन आने वाले यात्रियों को मनपसंद भोजन मिल सके।
ये भी पढ़ें..IPL 2022 : पंजाब ने राजस्थान को 190 रनों का दिया...
दरअसल, चारबाग रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2019 तक ‘कमशम’ रेस्टोरेंट का संचालन आईआरसीटीसी करता था, जिस कंपनी के पास इसका ठेका था। उसका दोबारा नवीनीकरण नहीं होने के बाद रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया। दोबारा एक कंपनी को ठेका मिला और उसने नए सिरे से रेस्टोरेंट बनाने का कार्य भी शुरू किया। इस बीच मार्च 2020 में कोरोना के कारण सम्पूर्ण लॉकडाउन लग गया। तब से लेकर अब तक रेस्टोरेंट नहीं खुल पाया है। इससे यात्रियों को खानपान की दिक्कतें हो रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)