फीचर्ड मनोरंजन

Hollywood में बनेगा 'दृश्यम' का रिमेक, चीन में भी मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

drishyam
मुंबईः साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और जीतू जोसेफ ने साल 2013 में बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' (drishyam) बनाई थी। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसमें एक्टर अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के दोनों पार्ट काफी हिट रहे थे। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। कुछ दिन पहले ही इसका तीसरा भाग बनाने की भी घोषणा की गई थी।

उत्साहित हैं फैंस

फिल्म 'दृश्यम' हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बनाई गई है। इसी बीच खबर आई थी कि अजय देवगन की इस फिल्म का कोरियन भाषा में भी रीमेक बनाया जाएगा। ऐसे में 'दृश्यम' के हॉलीवुड रीमेक को लेकर नई जानकारी सामने आई है। पैनोरमा स्टूडियोज ने हॉलीवुड में फिल्म का रीमेक बनाने के लिए गल्फस्ट्रीम पिक्चर्स और ज़ॉट फिल्म्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बॉलीवुड फिल्म के हॉलीवुड में रीमेक बनने की खबर से फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि चीन में भी थी और फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इतना ही नहीं, उम्मीद है कि हॉलीवुड रीमेक के साथ-साथ इस फिल्म को स्पेनिश भाषा में भी डब किया जाएगा। पैनोरमा स्टूडियो के चेयरमैन और डायरेक्टर कुमार मंगत पाठक ने यह जानकारी दी है। यह भी पढ़ेंः-Nepal: प्रधानमंत्री प्रचंड ने ने दिया गठबंधन टूटने का संकेत, गहराया संकट

मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

'दृश्यम' सीक्वल की पहली फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे जीतू जोसेफ ने लिखा और निर्देशित किया था। बाद में फिल्म को चार अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया। हिंदी रीमेक में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना ने काम किया है। मूल मलयालम भाषा के अलावा अन्य भाषाओं में भी रीमेक को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म के तीसरे सीक्वल और हॉलीवुड रिमेक का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)