Bastar: The Naxal Story : 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' 15 मार्च 2024 को देशभर में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता ने आज शुक्रवार को सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में 03 पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टर में लिखी तारीख के मुताबिक यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
साल 2023 में रिलीज हुई द केरल स्टोरी की सफलता के बाद अब निर्माता 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' की सफलता की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' में नक्सलवाद और बस्तर की फोर्स के बीच लड़ाई को दिखाया जाएगा। इसके अलावा इन दोनों की लड़ाई में ग्रामीणों की समस्याओं समेत अन्य मुद्दे भी देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘Animal’ की OTT रिलीज पर लग सकती है रोक ! दिल्ली...
फीचर्ड
मनोरंजन