फीचर्ड मनोरंजन

Bastar: The Naxal Story में नक्सलियों से लोहा लेंगी अदा शर्मा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Release date of Bastar The Naxal Story
Bastar: The Naxal Story : 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' 15 मार्च 2024 को देशभर में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता ने आज शुक्रवार को सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में 03 पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टर में लिखी तारीख के मुताबिक यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साल 2023 में रिलीज हुई द केरल स्टोरी की सफलता के बाद अब निर्माता 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' की सफलता की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' में नक्सलवाद और बस्तर की फोर्स के बीच लड़ाई को दिखाया जाएगा। इसके अलावा इन दोनों की लड़ाई में ग्रामीणों की समस्याओं समेत अन्य मुद्दे भी देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें: ‘Animal’ की OTT रिलीज पर लग सकती है रोक ! दिल्ली...

अदा ने शेयर किए पोस्टर

bastar-poster-2 इस फिल्म में एक बार फिर केरला स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' के पहले पोस्टर में कई लोगों को सड़क पर लटका हुआ दिखाया गया है। वहीं, दूसरे पोस्टर में कमांडो बनीं अदा शर्मा हाथ में बंदूक लिए नजर आ रही हैं। वहीं, तीसरे पोस्टर में 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' का विलेन नजर आ रहा है। इन पोस्टर्स के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है। 
bastar-poster-3 पोस्टर में लिखी तारीख के मुताबिक यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एक्ट्रेस अदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म के तीनों पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' साहसी कहानीकारों में से एक की फिल्म द केरल स्टोरी जल्द ही रिलीज होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)