झांसीः जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां कदौरा गांव में आंगन में सो रहे एक भाई की उसके ही चचेरे भाई ने हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
पेट्रोल चोरी को लेकर हुआ था विवाद
कदौरा निवासी जयप्रकाश रायकवार और किशुन रायकवार चचेरे भाई हैं। दो दिन पहले पेट्रोल चोरी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद किशुन ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे घर के आंगन में सो रहे जयप्रकाश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में जयप्रकाश की मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर घर के लोग जगे तो आंगन में खून से लथपथ शव देख सन्न रह गए। इस बीच आरोपी भाई मौके से भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढे़ंः-दर्दनाक सड़क हादसाः पत्नी और दो बच्चों के साथ होमगार्ड जवान की मौत
आरोपी फरार
इस संबंध में ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने गुरुवार को बताया कि मृतक जयप्रकाश व किशुन आपस में चचेरे भाई हैं। जांच और पूछताछ में पता चला कि 29 अप्रैल को पेट्रोल चोरी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते देर रात किशुन ने अपने चचेरे भाई जयप्रकाश की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी और भाग गया। पुलिस टीम गठित कर दी गयी है और जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)