उत्तराखंड

Chardham Yatra 2024: अधिकारी धरातल पर जाकर करेंगे व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग : सीएम धामी

cm-dhami-video-confrence

Chardham Yatra 2024: 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। चारधाम यात्रा के लिए अब तक लाखों श्रद्घालु रजिस्ट्रेशन करा चुके है और रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्घालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है। जिनकी सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए है। साथ ही श्रद्घालु के लिए जल-पान से लेकर दवाइयों व इलाज की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

सीएम धामी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

वहीं यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा को लेकर अधिकारी धरातल पर जाकर व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही इस मौके पर सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों और जिलाधिकारियों को यात्रा मार्गों पर पेयजल, शौचालय और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाओं को दुरस्त करने के निर्देश भी दिए। 

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम मार्ग पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्री वाहनों का प्रवेश बंद

सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के ठहरने और खान-पान की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि, यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्घालु यहां से अच्छे अनुभवों को साथ लेकर जाएं। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)