पटनाः उत्तर प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव में भले ही देरी हो लेकिन बिहार के क्षेत्रीय दल वहां चुनावी मैदान में उतरने को लेकर आतुर दिख रहे हैं। सबसे गौर करने वाली बात हैं कि इसमें तीन ऐसे दल भी शामिल हैं जो बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। बिहार में सत्तारूढ जनता दल (युनाइटेड), पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने न केवल चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, बल्कि चुनावी तैयारी भी प्रारंभ कर दी है। वैसे, माना जा रहा है कि बिहार के इन क्षेत्रीय दलों की यूपी में बहुत पहचान नहीं हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में जातीय समीकरण को देखते हुए ये दल चुनाव में उतरने को लेकर व्यग्र हैं।
वीआईपी के प्रमुख और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने पिछले दिनों यूपी पहुंचकर राज्य के विभिन्न स्थानों पर फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने हालांकि यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। एक बार फिर वीआईपी यूपी में ऐसे कार्यक्रम करने की तैयारी में जुटी हुई है। इधर, राजग में शामिल जदयू ने भी यूपी चुनाव में उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। जदयू के राष्ट्रीय अयक्ष बनने के बाद ललन सिंह ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी यूपी में चुनाव लड़ेगी और सीट भी जीतेगी। सिंह ने हालांकि यह भी कहा कि वे पहले राजग में शामिल दलों से बात करेंगे। जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार भी कहते हैं कि उनकी पार्टी की कोशिश होगी कि राजग में रहकर चुनाव लडे, लेकिन अगर बात नहीं बनती है तो जदयू अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। इधर, जीतन राम मांझी की पार्टी हम और चिराग पासवान की पार्टी भी यूपी चुनाव में हाथ आजमाने की तैयारी में जुटी है। पिछले दिनों हम के नेता और मंत्री संतोष मांझी यूपी पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल भी चुके हैं।
यह भी पढ़ें-एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की दूरी तय करेगा...
कहा जा रहा है कि बिहार की सभी क्षेत्रीय पार्टियाें की नजर जातीय मतदाताओं पर है। वीआईपी जहां निषाद मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश में जुटे हैं वहीं जदयू भी लव-कुश समीकरण के जरिए यूपी में पांव पसारने के जुगाड़ में हैें। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद कहते हैं, यह कोई नई बात नहीं है, क्षेत्रीय दलों की पुरानी इच्छा- आकांक्षा रही है राजनीतिक विस्तार करने की और पहले भी अन्य राज्यों में चुनाव लड़ते रहे हैं। राजग घटक दलों और उनके नेताओं का भाजपा सम्मान करती है, लेकिन गठबांन से परे उन दलों के राजनीति की अपनी स्वतंत्र वैचारिक लाईन भी है जिसके तहत वे दूसरे प्रदेशों में प्रचार के लिए जाते हैं जहां उनका प्रभाव नहीं होता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)