चंडीगढ़ः डेढ़ लाख रुपये के इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। अगर किसी भी देश में मोस्ट वांटेड हिमांशु के बारे में पता चलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। आरोपी भारत से फरार है और विदेश में रह रहा है।
हरियाणा पुलिस मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि रोहतक पुलिस इंटरपोल की मदद से भारत से फरार होकर विदेश में रह रहे अपराधी हिमांशु उर्फ भाऊ को रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने में सफल रही है। आरोपी हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश, अवैध हथियार आदि के मामलों में वांछित है।
1 लाख 55 हजार का है इनाम
बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ पर हरियाणा पुलिस की ओर से एक लाख 55 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी रोहतक, झज्जर और दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। आरोपी हिमांशु के खिलाफ कोर्ट रोहतक और दिल्ली ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखे हैं। पुलिस महानिदेशक अपराध (हरियाणा), सीबीआई और इंटरपोल की मदद से आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
फर्जी दस्तावेजों से बनाया पासपोर्ट
प्रवक्ता ने बताया कि हिमांशु उर्फ भाऊ के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, रंगदारी आदि के रोहतक जिले में 10, झज्जर में 07 और दिल्ली में एक मामला दर्ज है। भगोड़े हिमांशु उर्फ भाऊ नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह के हैं। भगोड़ा हिमांशु थाना शिवाजी कॉलोनी में दर्ज मामले में मोस्ट वांटेड है। आरोपी ने फर्जी नाम, पता, फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया। आरोपी द्वारा पासपोर्ट के दौरान जमा कराए गए सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। आरोपी ने फर्जी पहचान के जरिए अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को छुपाया और कोई आपराधिक रिकॉर्ड न होने का दावा कर फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवा लिया। स्थानीय पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि फर्जी दस्तावेज बनाने में भगोड़े आरोपी की उसके अन्य साथियों ने मदद की थी और उसके साथियों ने पुलिस के सामने झूठी गवाही दी थी।
यह भी पढ़ेंः-नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार
विदेश से चला रहा है रैकेट
उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर भारत लाया जाएगा। आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ अब भी विदेश से रंगदारी का रैकेट चला रहा है। आरोपी विदेश में अपने साथियों के साथ मिलकर भारत में व्यापारियों आदि से व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी मांगता है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ स्पेशल सेल दिल्ली थाने में अवैध हथियार तस्करी आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज है, जिसमें आरोपी वांछित है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)