शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े 12 हज़ार पदों को भरेगी, इसके लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। सोमवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह जानकारी दी। इस बैठक में मुख्य संसदीय सचिव आशीष व एलीमेंट्री और सेकेंडरी एजुकेशन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में एलीमेंट्री और हायर एजुकेशन विभाग में लगभग 12 हज़ार पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए बैच वाइज भर्ती और प्रमोशन के मामले लंबित हैं। रोहित ठाकुर ने बताया कि कुछ मामले न्यायालय में भी चल रहे हैं, ऐसे में जो मामले में न्यायालय में विचाराधीन नहीं है, उन पदों पर सरकार जल्द ही चरणबद्ध तरीके से भर्तियां और प्रमोशन करवाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में बैच आधरित नियुक्तियों व पदोन्नति के ऐसे मामलों को जल्द निपटाया जाएगा जो न्यायालय के मामलों से अलग हैं।
ये भी पढ़ें..10 फरवरी को मुंबई के दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, पुलिस...
रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान खोले गए शिक्षण संस्थानों पर कहा कि अनेकों संस्थान पूर्व सरकार ने चुनाव जीतने की मंशा से खोलें, उन पर भी चर्चा की जाएगी। राज्य में अनेकों शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जो फंक्शनल नहीं है तो कुछ संस्थानों में कोई छात्र ही नहीं है। ऐसे में विचार के बाद इन संस्थानों को को खोलने या बंद करने पर विचार किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
देश
फीचर्ड