करियर

12वीं और 10वीं पास के लिए इंडिया पोस्ट में निकलीं भर्ती

POST OFFICE

नई दिल्लीः इंडिया पोस्ट ने एमटीएस, पोस्टमैन और पोस्टल असिस्टेंट के पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भर कर निर्धारित पते पर भेजना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है। ये भर्ती स्पोर्ट कोटे के तहत की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें..पुण्यतिथि विशेषः महापरिनिर्वाण दिवस पर जानें डॉ. अम्बेडकर के अनमोल विचार

इन पदों पर निकलीं भर्ती

पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद, पोस्टमैन के 5 पद और एमटीएस के 13 पद रिक्त हैं।

वेतन

पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 से 81100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। पोस्टमैन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा और एमटीएस के पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 18000 से से 56900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।

आयु सीमा

पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की 18 वर्ष से 27 वर्ष एवं एमटीएस के पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास एवं निर्धारित कंप्यूटर ट्रेनिंग एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। पोस्टमैन के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास साथ ही हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। एमटीएस के पद पर आवेदन के लिए 10वीं पास होना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)