ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

RCB vs RR Eliminator: राजस्थान या बेंगलुरु कौन मारेगा बाजी ? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

rcb-vs-rr-eliminator-ipl-2024

IPL 2024, RCB vs RR Eliminator, नई दिल्ली: इंडिया प्रीमियर लीग  IPL 2024) के प्लेऑफ का दूसरा मैच यानी एलिमिनेटर  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)  और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा।  

एलिमिनेटर मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम को आत्मविश्वास से भरी विराट कोहली की टीम बेंगलुरु से कड़ी चुनौती मिलेगी। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने चमत्कारिक प्रदर्शन किया है और लगातार 6 जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंची है।

आज जो भी टीम हारेगी उसका सफर यहीं से समाप्त हो जाएगा। जबकि जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड और कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

राजस्थान को इस दिग्गज की खलेगी कम

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इस मैच में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खल सकती है। अहमदाबाद की सपाट पिच पर बटलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज काफी उपयोगी साबित हो सकते थे, लेकिन अब टीम को इस बड़े मैच में उनकी कमी खल सकती है। 

इसके अलावा लगातार हार से राजस्थान का मनोबल भी गिरा हुआ है । राजस्थान ने अंतिम लीग चरण में, वे 5 में से 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच बेनतीजा रहा। ऐसे में टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल हो सकता है। 

हालांकि राजस्थान रॉयल्स की ताकत उनके कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग बने हुए हैं। ये दोनों जानकार बल्लेबाज राजस्थान के लिए रन बनाते नजर आएंगे.  इसके साथ ही टीम की गेंदबाजी भी उसकी कमजोरी बनी हुई है. ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और संदीप सिंह जमकर रन लुटा रहे हैं। जिसका विरोधी टीम इसका भरपूर फायदा उठा सकती है।



लगातार 6 मैच जीतक प्लेऑफ में पहुंची RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो इस सीजन टीम बेहद खतरनाक अंदाज में खेलती नजर आ रही है । टीम के पास फाफ और विराट के रूप में मजबूत ओपनर हैं। तो वहीं रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं। अगर आरसीबी इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो मैच हाई स्कोरिंग होने की पूरी संभावना है। क्योंकि आरसीबी ने इस सीजन में कई मैचों में 200 प्लास का स्कोर खड़ा कर चुकी है।

ये भी पढ़ेंः- KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1: फाइनल में पहुंची केकेआर, हैदराबाद को 8 विकेट से चटाई धूल

RCB vs RR - हेड टू हेड रिकॉर्ड 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक कुल 31 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 15 बार और राजस्थान रॉयल्स ने 13 बार जीत हासिल की है। जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।

RCB vs RR Probable playing 11

RR Probable playing 11: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, आवेश खान । 

RCB Probable playing 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)