Sports IPL 2024 Featured

Mayank Yadav ने रिकॉर्डतोड़ स्पीड से उड़ाई RCB की धज्जियां, लखनऊ ने 28 रनों से दर्ज की जीत

blog_image_660ce545c8a83

RCB vs LSG IPL 2024: लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) 28 रनों से और लगातार सीजन की दूसरी जीत दर्ज की । इस मैच में एक बार फिर रफ्तार के सौदागर मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया । यावद ने अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लेकर लखनऊ सुपर जाइंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर शानदार जीत दिलाई ।

मयंक ने बनाया रफ्तार का नया रिकॉर्ड 

इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले मयंक ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से IPL 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी । इसी के साथ ही 21 वर्षीय गेंदबाज ने आईपीएल के इतिहास में रफ्तार का नया रिकॉर्ड बना दिया है ।

 उन्होंने महज 2 मैच में 3 बार 155 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की । आईपीएल के इतिहास में अब तक कोई भी गेंदबाज यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है। केवल उमरान मलिक ने 26 मैचों में दो बार 155 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें..MI vs RR IPL 2024 : राजस्थान ने मुंबई इंडियंस पर दर्ज की रॉयल्स जीत, रियान पराग ने खेली शानदार पारी

मयंक के आगे मैक्सवेल-ग्रीन और रजत पाटीदार टिके घुटने

मयंक ने अपनी रफ्तार से ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस खिलाड़ी ने दो मैच में 3-3 विकेट लेकर लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। मयंक ने आईपीएल डेब्यू मैच में ही अपनी रफ्तार से रातों-रात सुर्खियां बटोर ली थी। वहीं मयंक की घातक गेंदबाजी देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू भी उनके मुरीद हो गए । 

LSG ने RCB को 28 रनों से रौंदा

इससे पहले लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक द्वारा 56 गेंदों में 81 रन बनाकर जीत की नींव रखी थी । जबकि निकोलस पूरन ने मैच के अंतिम दो ओवरों में 21 गेंदों में 40 रन बनाकर पांच छक्के लगाकर एलएसजी को 20 में 181/5 पर पहुंचाया।

वहीं 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली के साथ अच्छी शुरुआत मिली। कोहली ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए । इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी 19 रन पर डेवदत्त पडिक्कल के सीधे थ्रो का शिकार हो गए । आरसीबी 103/6 पर थी और हार की ओर देख रही थी । तभी महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों में 39 रन बनाकर उनकी उम्मीदें जगाईं लेकिन आरसीबी को जीत नहीं दिला पाए और पूरी टीम 19.4 ओवर में 153 रनों पर ढेर हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)