फीचर्ड बिजनेस

RBI Repo Rate: होम लोन की EMI नहीं होगी कम, RBI ने रेपो रेट में नहीं किया को कोई बदलाव

RBI Assistant 2023: There will be recruitment on 450 posts in RBI, apply like this
rbi RBI Repo Rate, मुंबईः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही मुख्य नीतिगत रेपो रेट को लगातार पांचवीं बार 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखते हुए चालू वित्त वर्ष 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज (शुक्रवार) कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से ब्याज दरों में कोई बदलाव किए बिना रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। दास ने कहा कि परिणामस्वरूप, स्थायी जमा सुविधा दर 6.25 प्रतिशत पर बनी हुई है और सीमांत स्थायी सुविधा दर और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर बनी हुई है। ये भी पढ़ें..यूपीआई से पेमेंट करने वालों बड़ी राहत, RBI ने बढ़ाई पेमेंट की लिमिट

तीन दिवसीय MCP समीक्षा बैठक में लिए गए फैसले

दरअसल, उन्होंने 6 दिसंबर से चल रही तीन दिवसीय एमपीसी समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घरेलू मांग के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि जारी है। चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ सात फीसदी रहने का अनुमान है।तीसरी तिमाही में यह 6.5 फीसदी और चौथी तिमाही में 6 फीसदी रहेगी। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक GDP वृद्धि दर 6.7 फीसदी, दूसरी तिमाही के लिए 6.5 फीसदी और तीसरी तिमाही के लिए 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है।

लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में नहीं किया गया बदलाव

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने लगातार पांचवीं बार नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट को 6.50 फीसदी में कोई बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार आरबीआई ने फरवरी 2023 में रेपो रेट बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया था, उसके बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। दरअसल रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर आरबीआई अन्य बैंकों को कर्ज देता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)