खेल फीचर्ड

Ravindra Jadeja : रवींद्र जडेजा ने वनडे क्रिकेट में किया वो कारनामा जो कोई नहीं कर पाया

Ravindra-Jadeja
Ravindra-Jadeja Ravindra Jadeja 200 ODI Wickets : एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण का आखिरी मैच आज भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा ने अपने 200 वनडे विकेट पूरे किए। इस मैच में जडेजा ने शमीम हुसैन का विकेट लेकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। अब वह वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी बन गए हैं।

200 विकेट और 2000 रने बनाने का किया कारनामा

इसके अलावा वनडे में 200 या उससे ज्यादा विकेट के साथ 2000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने वाले कपिल देव के बाद जडेजा दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। भारत के लिए वनडे में बतौर स्पिन गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब तक अनिल कुंबले के नाम है। जिन्होंने अपने करियर में कुल 334 विकेट लिए। इसके बाद 265 विकेट के साथ हरभजन सिंह दूसरे स्थान पर हैं। अब 200 विकेट के साथ रवींद्र जड़ेजा तीसरे नंबर पर हैं। ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023 Final: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले श्रीलंका को तगड़ झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

200 विकेट लेने वाले बने दूसरे ऑलराउंडर 

इसके अलावा, रवींद्र जडेजा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बाद वनडे क्रिकेट में बल्ले से 2000 से ज्यादा रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने 182 वनडे मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। अब तक जडेजा वनडे फॉर्मेट में 36।85 की औसत से 200 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा जडेजा ने अब तक भारत के लिए टेस्ट में 275 और टी20 में 51 विकेट लिए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)