फीचर्ड राजनीति

ट्विटर मामलाः रविशंकर बोले- सोशल मीडिया कंपनियों को करना होगा देश के कानूनों का पालन

Union Minister for Law and Justice Ravi Shankar Prasad speaks in Lok Sabha

नई दिल्ली: केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म को संचालित करने वाली कंपनियों को दोहरे मापदंड छोड़कर देश के कानूनों का पालन करना होगा और उसके अनुरूप काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्यसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के दुरुपयोग के मामलों पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि सरकार सोशल मीडिया माध्यमों पर अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करती है और यह भी मानती है कि इनसे लोगों का सशक्तिकरण होता है, लेकिन यदि इनका दुरुपयोग कर झूठी खबरें और अफवाह फैलाई जाती हैं अथवा हिंसा भड़काने, चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चलाने वाली कंपनियों को निष्पक्ष होकर तथा देश के कानून के हिसाब से काम करना होगा। अगर वह देश के संविधान और कानूनों की अवहेलना करती हैं तो सरकार सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।

यह भी पढ़ेंः-अगले साल 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘एक विलेन रिर्टन्स’

सूचना प्रौद्योगिक मंत्री ने सदन में इस बात की भी पुष्टि की कि केंद्र सरकार ने हाल ही में ट्विटर पर किए गए कुछ पोस्टों को लेकर उठे विवाद के बाद उसके अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया है। इस दिशा में बातचीत की जा रही है।