Raveena Tandon: सुपरहिट फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 में अपने अभिनय से प्रभावित करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। वो आने वाले दिनों में स्ट्रीमिंग सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आएंगी। वो इसमें धोखे और विश्वासघात से भरी चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया में इंद्राणी कोठारी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
Israel Hamas War: इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों से हमास की टूटी कमर, आत्मसमर्पण के लिए हुए मजबूर
कर्मा कॉलिंग में ऐसा होगा रवीना टंडन का रोल
अगर हम बात करें कर्मा कॉलिंग सीरीज की तो ये एक अमेरिकी मूल सीरीज 'रिवेंज' पर आधारित है जो साल 2011-2015 में प्रसारित हुई थी। इस सीरीज के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि, 'इंद्राणी कोठारी का मानना है कि, दुनिया उनका मंच है। मैंने बहुत लंबे समय से ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है। कर्मा कॉलिंग निश्चित रूप से जो दिखता है, उससे कहीं अधिक है। ये अमीरों की दुनिया के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करता है। अभिनेत्री ने कहा कि इस किरदार को निभासे से उनमे खुद को और अधिक तलाशने में मदद मिली है। ये पहले कभी नहीं देखी गई और पहले कभी नहीं की गई भूमिका है। उन्होंने कहा कि अब वो दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार कर रही है।
रवीना टंडन ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, कहा-हीरा मिल गया, लेकिन थोड़ा लेट
इसके बारे में डायरेक्टर रुचि नारायण ने कहा कि, कर्मा कॉलिंग बेहद अमीर और संपन्न कोठारी परिवार और उनकी दुनिया के इर्द-गिर्द रची गई साजिशों पर आधारित है। सीरीज के बारे में उन्होंने बताया कि ये भव्यता और ग्लैमरस दृष्टिकोण है। जिसकी कहानी बदला, धोखे, विश्वासघात को बुनती है। बता दें कि रवीना टंडन द्वारा अभिनीत सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 जनवरी को रिलीज होगी। जिसका निर्माण आर.ए.टी फिल्म्स ने किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)