फीचर्ड मनोरंजन

रवीना टंडन ने मैरिड लाइफ के एडल्टहुड में किया प्रवेश, शेयर की शादी की अनसीन तस्वीरें

raveena-min-1

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी की आज 18वीं सालगिरह है। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने अपनी शादी के कई अनदेखे वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ साझा की है। तस्वीरों को साझा करते हुए रवीना ने लिखा-आज हम अपनी मैरिड लाइफ के अडल्टहुड में प्रवेश कर रहे हैं..18 साल हो गए। तुमसे ज्यादा मुझे कुछ और नहीं चाहिए था। तुमने हमारे हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ निभाया। शादी के इन वीडियोज और तस्वीरों में रवीना अपने पति अनिल थडानी के साथ शादी की रस्में निभाती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में रवीना लाल रंग का हैवी लहंगा पहने हुए दिख रही हैं। वहीं, अनिल गोल्डन कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

बेहद दिलचस्प है इनकी लव-स्टोरी
रवीना टंडन और अनिल थडानी की मुलाकात साल 2003 में आई फिल्म स्टंप्ड के दौरान हुई थी। रवीना उस समय जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थी। वहीं अनिल थडानी भी उस वक्त फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन की दुनिया में बड़ा नाम थे। साल 2003 में आई फिल्म स्टंप्ड रवीना ने न सिर्फ अभिनय किया बल्कि वह इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी थी। इस फिल्म के प्रमोशन और मार्केटिंग को लेकर रवीना का अनिल थडानी से मिलना-जुलना हुआ और दोनों की नजदीकियां बढ़ी। साल 2003 में जब अनिल थडानी ने रवीना को उनके बर्थडे पर प्रपोज किया तो उन्होंने बिना देर की हां कह दिया। हालाँकि अनिल पहले से तलाकशुदा थे, वहीं रवीना भी शादी से पहले दो बेटियों को गोद ले चुकीं थी और उनकी परवरिश कर रही थी।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने किया विपक्ष का घेराव, जनता से अपील करते हुए बोले-इनका कर दें विसर्जन

इसके बावजूद दोनों ने इस रिश्ते को स्वीकार किया और दोनों ने 22 फरवरी, 2004 को शाही अंदाज में शादी रचाई। शादी के एक साल बाद यानी 2005 में रवीना टंडन ने पहली बेटी राशा को जन्म दिया और जुलाई 2008 में वह और अनिल थडानी बेटे रनबीरवर्धन के पैरंट्स बने। शादी के बाद रवीना के खुद के दो बच्चे थे, लेकिन उन्होंने गोद ली बेटियों पूजा और छाया के साथ कभी भेदभाव नहीं किया और उन्हें अच्छी परवरिश दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)