मनोरंजन Featured

"फिल्म रामायण" में असली सोने से बनेगी रावण की कास्ट्यूम

film-ramayana

Film Ramayana: नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाने वाले एक्टर यश जो कास्ट्यूम पहनने वाले है वो असली सोने से बनीं होगी। बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि, यश के लिए जो कपड़े बन रहे है वो असली सोने के होंगे। 

असली सोने के वस्त्र धारण करेंगे एक्टर यश  

 बता दें, पौराणिक गाथाओं के अनुसार, राक्षसों के राजा रावण के साम्राज्य को "सोने की लंका" के नाम से जाना जाता था। और लंकापति रावण भी सभी सोने की वस्तुएं धारण करता था जिसको देखते हुए फिल्म रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर को भी सभी असली सोने के गहने पहनाए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: कम पैसों में बिताए दिन, यहां तक आने का सफर रहा कठिनाइयों से भरा- राजकुमार राव

बॉलीवुड सितारों से भरी इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे वहीं पल्लवी मां सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। बता दें, इस फिल्म में लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभा रही हैं जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ के रूप में नजर आएंगे। इस सभी किरदारों की कॉस्ट्यूम की जिम्मेदारी डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत को सौंपी गई है, जिन्होनें पहले भी फिल्म 'पद्मावत', 'हाउसफुल 4' और सीरीज 'हीरमंडी: द डायमंड बाजार' में कॉस्ट्यूम डिजाइन कर आपना जौहर दिखाया है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)