अजमेर: अजमेर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) धूमधाम से निकाली गई। गंजघाटी स्थित जगदीश मंदिर से निकली यह रथ यात्रा जब ख्वाजा साहिब की दरगाह के बाहर पहुंची तो दरगाह से जुड़े मुस्लिम प्रतिनिधियों ने पूरी श्रद्धा के साथ इसका स्वागत किया। मुस्लिम एकता मंच के प्रतिनिधि नवाब हिदायत उल्लाह ने बताया कि कई वर्षों से दरगाह के बाहर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) का स्वागत किया जाता रहा है। इस परंपरा का पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहिब की दरगाह दुनिया भर में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। दरगाह के बाहर भगवान जगन्नाथ का स्वागत सद्भावना के माहौल को और मजबूत करता है।
स्वागत करने वालों में पीर नफिया मियां चिश्ती, गफ्फार काजमी, सैयद अल्तमश, हाजी फैयाज (एडवोकेट), काजी मुनव्वर अली, मोहम्मद इकबाल, सैयद अनवर चिश्ती, सैयद दुर्रेज मदनी, हक नवाज चिश्ती, सलीम बाना, सैयद फैजले जमीन चिश्ती, सामी शामिल थे। उस्मानी, अहसान मिर्जा, जुल्फिकार जीशान चिश्ती, गुलजार चिश्ती सलमान खान, अब्दुल नईम खान आदि शामिल थे।
ये भी पढ़ें..Rajasthan:दलित लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या पर मचा बवाल, वसुंधरा राजे ने CM...
रथ यात्रा की आयोजन संस्था नरेंद्र दिदवानिया, संजय कंदोई, दिनेश परनामी आदि प्रतिनिधियों श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी गुट के प्रतिनिधियों ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण के दौरान जनकपुरी में अपनी मौसी के घर जाते हैं। इस मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ को नगर भ्रमण कराया गया और फिर मूर्तियों को गंज स्थित जनकपुरी में स्थापित किया गया। अब जनकपुरी में 28 जून तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 28 जून को पुन: जगदीश पुरी मंदिर में भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इन सात दिनों में जनकपुरी में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रमों के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)