मुंबईः तेलुगू अभिनेत्री रश्मिका मंदाना 4 मार्च को अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘मिशन मजनू’ की शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म में रश्मिका के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे। रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शूटिंग शुरू करने के लिए लखनऊ पहुंचेगी।
फिल्म के सिलसिले में रश्मिका का इन दिनों बार-बार मुबंई आना होता है। इसलिए रश्मिका ने मुबंई में अपना फ्लैट भी रखीद लिया है। रश्मिका ने हैदराबाद के घर से कई चीजें अपने साथ नये घर लायीं हैं। वहीं साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा की रिलीज की घोषणा कर दी गयी है। यह फिल्म 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें-रणनीतिक खाड़ी क्षेत्र में वायुसेनाओं का होगा ‘डेजर्ट फ्लैग’, 10 देशों...
फिल्म ‘मिशन मजनू’ एक जासूस थ्रिलर है और यह पहली बार है जब दक्षिण भारतीय स्टार ने इस शैली में काम करेंगी। अभिनेत्री ने तेलुगू सिनेमा में गीता गोविंदम और सरिल्लु नीकेवरु जैसी हिट रोमांटिक कॉमेडी में अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में उन्होंने रैपर बादशाह के नए ट्रैक ‘टॉप टकर’ में अभिनय किया। इस बीच, बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के बारे में गंभीर रश्मिका ने हाल ही में मुंबई में एक घर खरीदा।