Rashmika Mandanna First Look, मुंबईः साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल रश्मिका मंदाना के जन्मदिन पर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) के निर्माताओं ने आगामी फिल्म से श्रीवल्ली के रूप में अभिनेत्री का शानदार पहला लुक जारी किया है।
Pushpa 2 का इस दिन जारी होगा टीजर
माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर में एक्ट्रेस को सिंदूर लगाए देखा जा सकता है। अपने नए लुक में रश्मिका मंदाना ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है। उनके लुक को हैवी गोल्ड ज्वैलरी से कंप्लीट किया गया है। वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ फिल्म निर्माताओं ने कैप्शन दिया, "फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' टीजर के लिए 3 दिन बचे हैं, 8 अप्रैल को उस चीज के लिए तैयार हो जाइए जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी।" जबकि ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें..'धक-धक गर्ल' की आवाज कर देगी मदहोश, माधुरी ने पति संग गया रोमांटिक गाना, Video वायरल
अल्लू अर्जुन अभिनीत एक्शन-ड्रामा की पहली किस्त 2021 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म लाल चंदन तस्करी नेटवर्क पर आधारित थी, जिसमें पुष्पा राज की कहानी दिखाई गई है। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फहद फासिल भी हैं।
Wishing the 𝒏𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏'𝒔 𝒉𝒆𝒂𝒓𝒕𝒕𝒉𝒓𝒐𝒃 'Srivalli' aka @iamRashmika a very Happy Birthday 🫰🏻#Pushpa2TheRuleTeaser on April 8th 🔥#PushpaMassJaathara 💥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024.
— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2024
Icon Star @alluarjun @aryasukku #FahadhFaasil… pic.twitter.com/AnsbEXZqJT
रातों-रात नेशनल क्रश बनीं रश्मिका
गौरतलब है कि 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की भारी सफलता के बाद रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। पिछले साल रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' में भी एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद वह रातों-रात लोगों की नेशनल क्रश बन गईं। फिलहाल एक्ट्रेस मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आएंगी, जिसकी तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं।