Rashmika Mandanna: मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं। अब इसी बीच अभिनेत्री एक खास वजह से चर्चा में है। सोमवार को रश्मिका मंदाना ने अपने वर्कआउट की एक तस्वीर साझा की है। इसी के साथ रश्मिका मंदाना ने कहा कि, किसी को स्ट्रेचिंग करना नहीं भूलना चाहिए।
Rashmika Mandanna ने शेयर की तस्वीर
अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना ने इंस्ट्राग्राम पर लिखा कि, स्ट्रेच करना न भूलें! ये आपके शरीर के लिए अच्छा है! गुड मॉर्निंग सभी को।' आपको बता दें कि, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर 41.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की।अगर हम बात करें रश्मिका मंदाना के लुक की तो वो यहां पर ब्लैक कलर की टी शर्ट और रेड शॉर्ट्स में नजर आ रही है। अभिनेत्री इस तस्वीर पर लोगों ने खूब सारे कमेंट्स किए हैं और ढेर सारे लाइक्स भी मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Punjab: कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को मिली जमानत, नाभा जेल में है बंद
Rashmika Mandanna की आने वाली फिल्में
अगर हम बात करें रश्मिका मंदाना के काम की तो उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म 'एनिमल' थी, इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर कपूर और अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म ने रिलीज के बाद सिनेमाघरों में काफी ज्यादा कारोबार किया है। बता दें कि ये पहली बार भी जब रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर एक साथ किसी फिल्म में नजर आए हैं।
रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो 'पुष्पा 2: द रूल' में इन दिनों काम कर रही है। जिसमें उनके अलावा साउथ के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। पुष्पा 2 साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा का सीक्वल है। इसके अलावा रश्मिका मंदाना रेनबो और द गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)