दुबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की तो पाकिस्तान टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने रविवार को कहा कि भारत के कप्तान विराट कोहली द्वारा खराब निर्णय लेने से स्थिति थोड़ी अलग हो सकती है।
ये भी पढ़ें..भारतीय नौसेना ने सात जहाजों के साथ पहली प्रशिक्षण स्क्वाड्रन को भेजा श्रीलंका
उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से पाकिस्तान चाहे कितना भी अच्छा खेल ले अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की, तो पाकिस्तान के लिए मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा। लतीफ ने कहा कि कोहली दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ गलत टीम सेलेक्शन उनके भी मुसीबत साबित हो सकती है। उन्होंने कहा, ''हमें देखना होगा कि टॉस जीतने पर विराट क्या करते है और वह किस टीम के साथ मैदान पर उतरते है।''
बल्लेबाजी बनाम गेंदबाजी
दरअसल ये मुकाबला एक बार फिर भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच होगा, जैसा कि हमेशा होता भी आया है। इस बार टीम इंडिया के तरकश में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे तीर हैं तो पाकिस्तान के पास इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और हसन अली जैसे हमलावर। भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा जैसे नगीने हैं तो पाकिस्तान के पास बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सितारे। अब देखने वाली बात ये होगी कि बाजी हिंदुस्तान के धुरंधरों के नाम होगी या फिर पाकिस्तान का पराक्रम देखने को मिलेगा।
टीम इंडिया की जीत का सिलसिला कायम रहेगा या फिर
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार टक्कर हुई है। पांचों मैचों में भारत को जीत मिली। दोनों टीमें सबसे पहले साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुईं। इसका नतीजा बॉल आउट से हुआ था जिसमें भारत को जीत मिली थी। फिर जोहानिसबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराया। भारत ने साल 2012 में पाकिस्तान पर एकतरफा जीत हासिल की थी जो 8 विकेट से मिली थी। वहीं साल 2014 में और 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट और 6 विकेट से हराया था। अब देखना यह होगा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में 29 साल और 12 मुकाबलों से चला आ रहा टीम इंडिया की जीत का सिलसिला कायम रहेगा या फिर पाकिस्तान की टीम एक नया इतिहास रचने में कामयाब होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)