Ranji Trophy Final 2024, मुंबईः अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 फाइनल में विदर्भ को हराकर 42वीं बार चैंपियन बनी। इसी के साथ ही मुंबई 8 साल का सूखा खत्म किया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन विदर्भ को 169 रनों से हराकर रिकॉर्ड 42वां चैंपियनशिप खिताब जीता। इससे पहले वह 2015-16 में चैंपियन बनी थी। मुंबई की टीम 48वीं बार रणजी फाइनल में पहुंची थी। जबकि विदर्भ तीन बार फाइनल में पहुंचा था।
अक्षय वाडेकर का शतक गया बेकार
पहली पारी में 105 रन पर आउट होने के बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में जबरदस्त संघर्ष दिखाया। 538 रनों के लक्ष्य के जवाब में विदर्भ की टीम 368 रनों पर आउट हो गई। विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडेकर के शतक और करुण नायर व हर्ष दुबे के अर्धशतकों की मदद से मैच को रोमांचक बना बनाया। इतना ही नहीं मैच के 5वें दिन गुरुवार (14 मार्च) को पहले सेशन में अक्षय वाडेकर और हर्ष दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की। एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मैच किसी भी तरफ जा सकता है।
ये भी पढ़ें..IPL 2024: धूम-धड़ाके के लिए हो जाइए तैयार
शतक से चुके श्रेयस अय्यर
136 रन और श्रेयस अय्यर के बेहतरीन 95 रन की मदद से 418 रन बनाए। श्रेयस की पीठ में चोट की बात सामने आई है। तीसरे और चौथे दिन वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 73 रन और शम्स मुलानी ने 50 रन बनाए। मुंबई की टीम पहली पारी में 224 रन पर आउट हो गई, लेकिन शानदार गेंदबाजी के चलते विदर्भ को 105 रन पर आउट कर दिया. पहली पारी में उसने 119 रनों की बढ़त ले ली थी। विदर्भ को 538 रनों का लक्ष्य दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)