देश फीचर्ड

Jharkhand: दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

ranchi-police_compressed

रांची: दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है। पर्व- त्योहार में असामाजिक तत्व खलल पैदा ना करें, इसके लिए रांची पुलिस ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। रांची पुलिस ने पोस्टर जारी कर शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से या कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत दर्ज कराने को कहा है।

ये भी पढ़ें..अति प्राचीन है बड़ी काली मां का मंदिर, लगातार 40 दिन दर्शन से पूरी...

पुलिस इस मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करेगी। पुलिस ने लोगों से अफवाह से सावधान रहने की अपील की है। रांची पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अफवाह पर ध्यान न दें। लोग भ्रामक सूचना, आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें, किसी भी प्रकार के अफवाह पर कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नम्बर 6299423768 पर या 112 पर फोन करें । इसके अलावा स्थानीय थाना और फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी सूचना को साझा किया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)