रांची (Ranchi): राजधानी के धुर्वा डैम समेत राज्य के सभी 24 जिलों में गुरुवार को मॉक ड्रिल किया गया। इसके तहत बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने से लेकर उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने तक का प्रदर्शन किया गया, जिसमें सभी विभागों ने आपसी समन्वय का परिचय दिया। मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) के ब्रिगेडियर बीरेंद्र ठाकर के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी।
मौके पर बीरेंद्र ठाकर ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा से पहले और आपदा के दौरान सभी विभागों की तैयारियों को मजबूत करना है, ताकि कम से कम जान-माल का नुकसान हो और किसी भी आपदा के लिए हमारी तैयारी पूरी हो। आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव राकेश कुमार ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह बताना है कि किसी भी आपदा के दौरान सभी विभागों को मिलकर कैसे काम करना चाहिए।
ये भी पढ़ें..Hazaribagh: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे 3 लोगों की दम घुटने से मौत
देश