रामगढ़ : डीसी चंदन कुमार ने मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न आवास योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण करने तथा समय पर कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।
जिन लाभुकों द्वारा राशि प्राप्त करने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है, उनके खिलाफ उपायुक्त ने नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में लंबित आवास योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने 2023-24 के लिए आवास योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के आवास स्वीकृति का कार्य 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ेंः-Ramgarh: केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने सुब्रतो कप में हासिल किया दूसरा स्थान
मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करते हुए योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने मनरेगा कार्यों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में बनाये गये खेल के मैदानों की जानकारी लेने के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि योजना के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि बच्चे खेल के मैदानों का उपयोग करें। इसके लिए उपायुक्त ने आवश्यकतानुसार स्पोर्ट्स क्लब बनाने, बच्चों व युवाओं को क्लब से जोड़ने तथा नियमित रूप से मैदान में प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
देश