रामगढ़ (Ramgarh): संयुक्त परिवहन आयुक्त, सड़क सुरक्षा, परिवहन विभाग, झारखंड की ओर से 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाने के प्राप्त निर्देश के आलोक में डीसी चंदन कुमार ने मंगलवार को जिला समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डीसी ने जागरूकता वाहनों के माध्यम से जिले के संघर्ष स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया, साथ ही सड़क सुरक्षा माह के तहत तैयार किए गए कैलेंडर तथा माह के दौरान मनाए जाने वाले विभिन्न दिवसों व कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने सभी जिलेवासियों से सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने और वाहनों का उपयोग करते समय सुरक्षित रहने की अपील की।
ये भी पढ़ें: कोलकाता से Ranchi जा रही बस में लूटपाट, बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूटे 20 लाख
देश