देश

Ramgarh में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर डीसी व एसपी ने दिए निर्देश

ramgarh dc
रामगढ़ (Ramgarh) : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन की भागीदारी को देखते हुए शुक्रवार की शाम उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों एवं कर्मियों सहित पुलिस बल के जवानों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी दंडाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों समेत पुलिस बल के जवानों को 23 दिसंबर को समय पर कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर जारी संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने एवं किसी भी तरह की दुविधा को त्वरित रूप से दूर कर लेने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दिन हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न प्रवेश द्वारों, हेलीपैडों, लाभ दीर्घाओं, स्टॉलों, मंचों, डी एरिया आदि के सफल संचालन के लिए कई निर्देश दिये। ये भी पढ़ें..Jharkhand: माओवादियों के भारत बंद का असर, नहीं खुलीं दुकानें

कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

इससे पहले उपायुक्त ने पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों का अंतिम जायजा लिया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यों को गंभीरतापूर्वक पूरा करने का निर्देश दिया, साथ ही नजारत उप समाहर्ता रवींद्र कुमार गुप्ता ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान एवं अन्य उपस्थित थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)