रामगढ़ (Ramgarh) : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन की भागीदारी को देखते हुए शुक्रवार की शाम उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों एवं कर्मियों सहित पुलिस बल के जवानों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया।
इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी दंडाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों समेत पुलिस बल के जवानों को 23 दिसंबर को समय पर कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर जारी संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने एवं किसी भी तरह की दुविधा को त्वरित रूप से दूर कर लेने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम के दिन हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न प्रवेश द्वारों, हेलीपैडों, लाभ दीर्घाओं, स्टॉलों, मंचों, डी एरिया आदि के सफल संचालन के लिए कई निर्देश दिये।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: माओवादियों के भारत बंद का असर, नहीं खुलीं दुकानें
देश