फीचर्ड राजनीति

रामदास आठवले बोले-नशेबाज कलाकारों की फिल्में प्रदर्शित नहीं होने देगी आरपीआई

Ramdas Athawale.
 

मुंबई: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया कथित नशेबाज कलाकारों की फिल्म प्रदर्शित नहीं होने देगी। साथ ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को मालाड में हुई दिशा सालियन मौत प्रकरण की भी जांच करनी चाहिए। ये बातें केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले ने कहीं।

रामदास आठवले ने शनिवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले के साथ ही सीबीआई को 8 जून को मालाड में हुई सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत की भी जांच करनी चाहिए। आठवले ने कहा कि सीबीआई की जांच के बाद इस मामले में ड्रग एंगल आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इसकी जांच शुरु की है।

एनसीबी की जांच में बहुत सी महिला कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं। एनसीबी को इन सबकी गहन जांच कर नशेबाज कलाकारों का नाम सार्वजनिक करना चाहिए। जांच में पुरुष कलाकारों की भी जांच किया जाना आवश्यक है। आठवले ने कहा कि एनसीबी जांच में जो भी कलाकार नशेबाज पाए जाते हैं, उनका बायकाट जनता को करना चाहिए। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया इस तरह के नशेबाज कलाकारों की फिल्म को किसी भी कीमत पर प्रदर्शित नहीं होने देगी।