प्रदेश फीचर्ड राजस्थान

हनुमान जन्मोत्सव से पहले सजा श्रीराम का दरबार, जयपुर में दिखी अयोध्या जैसी सजावट

ramlala
जयपुर: देश-विदेश में रत्नों की चमक बिखेरने वाले जौहरी बाजार के हल्दियों का रास्ता स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर सालासर बालाजी भक्त मंडल जयपुर की ओर से आयोजित भजन संध्या में बालाजी महाराज का गुणगान किया गया। भक्तों ने अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर और राम लला विराजमान के दर्शन किए। मंडल के अध्यक्ष रामप्रसाद कारोडिय़ा ने बताया कि भजन संध्या में अयोध्या के रामलला का दरबार सजाकर फूलों से आकर्षक श्रंगार किया गया। मंदिर में विराजित सभी विग्रहों का मनोरम श्रंगार किया गया। महाआरती के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। जय श्री राम और हनुमान जी महाराज के जयकारों के मध्य गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का श्रीगणेश हुआ। पवन शर्मा ने महाराज गजानंद आओ जी म्हारी सभा में रंग बरसाओ...भजन गाकर विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य गणपति को मनाया। भजन संध्या के बीच-बीच में पुष्प वर्षा की गई। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, नगर निगम के पूर्व चेयरमैन अजय यादव, हल्दियों का रास्ता व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेंद्र बज सहित अनेक विशिष्टजनों ने भी भजन संध्या में हाजिरी लगाई। मध्य रात्रि को श्रद्धालु वाहनों से सालासर बालाजी के लिए रवाना हुए। ये भी पढ़ें..Hanuman Janmotsav 2023 Wishes: हनुमान जन्मोत्सव पर अपने... श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव - शहर के करतारपुरा के श्री मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर में दो दिवसीय हनुमान जयन्ती महोत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के प्रथम दिन मन्दिर प्रागंण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम मन्दिर महंत राधेश्याम शर्मा ,लल्लू महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा। बैण्डबाजे और लवाजमें के साथ 251 महिलाएं एक ही गणवेश में कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मांगलिक गीत गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण रथ में सवार हनुमान की झांकी रही यात्रा करतारपुरा फाटक, कल्याण नगर फाटक, महेश नगर फाटक होते हुये श्रीराम मन्दिर, महेश नगर, सैनी कॉलोनी, शान्ति नगर, हनुमान कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची जगह-जगह यात्रा का समाजसेवी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना आरती कर यात्रा का स्वागत किया। मंदिर परिसर में हनुमान जी महाराज की 4100 दीपको से महाआरती का आयोजन हुआ। 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में प्रातः 8 बजे हनुमान जी का पंचामृत अभिषेक दुग्धाभिषेक नाना प्रकार के सुगंधित द्रव्य से भगवान का अभिषेक होगा । इस मौके पर रूद्र पाठ का आयोजन किया जाएगा। सांय हनुमान जी की फूलों की झांकी सजाकर 11000 लड्डूओं का भोग लगा कर महाआरती के साथ भजन संध्या आयोजित की जाएगी । ख्याति नाम भजन गायक भजनों के माध्यम से हनुमान जी का गुणगान करेंगे । (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)