उत्तर प्रदेश क्राइम

Ram Janmabhoomi: साइबर फ्रॉड के मामलों पर सख्त हुई सरकार, यहां कर सकते हैं शिकायत

Transport Corporation employees will be equipped with 'hybrid mode' of cyber security
Ram Janmabhoomi, लखनऊः अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री रामलला विग्रह के प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। राम जन्मभूमि के नाम पर दान देने, मुफ्त प्रसाद बांटने, वीआईपी पास और एंट्री पास देने के नाम पर लोगों को फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं। साइबर ठगों की इस सक्रियता को लेकर योगी सरकार ने भी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। पूरे प्रदेश के साथ ही खासतौर पर अयोध्या पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में अयोध्या पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक भारतीय अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत जेल भेज दिया था। इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी सभी भक्तों को सावधान किया है।

वेरिफिकेशन का न करें रिप्लाई

ट्रस्ट ने सभी भक्तों से अपनी अपील में कहा है कि साइबर ठग लोगों की आस्था का फायदा उठाकर कई तरह से ठगी कर रहे हैं। इनमें राम मंदिर के नाम पर चंदा इकट्ठा करने के लिए फर्जी क्यूआर कोड भेजे जा रहे हैं। आम लोगों को मुफ्त प्रसाद बांटने के नाम पर, राम मंदिर दर्शन के लिए वीआईपी पास और एंट्री पास देने के नाम पर और राम मंदिर अयोध्या के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट या किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज का बिना वेरिफिकेशन के रिप्लाई न करें और न ही बिना वेरिफिकेशन के किसी को पैसे दान करें।

लोगों किया जा रहा जागरूक

वहीं, अयोध्या पुलिस ने भी ऐसे मामलों को लेकर जनजागरूकता पैदा करने के लिए अभियान चलाया है। हाल ही में अयोध्या पुलिस ने एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ सिटी अयोध्या शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के पास अमेरिकी नागरिकता भी है। आरोपी पर वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय मूल के नागरिकों को 51 रुपये और अन्य देशों के नागरिकों को 11 डॉलर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा प्रसाद की होम डिलीवरी करने का आरोप है और प्रसाद के अलावा, श्री राम मुद्रित टी-शर्ट, चरण पादुका भी शामिल है। श्री राम के नाम पर झंडे, तौलिए, श्री राम मुद्रित चांदी के सिक्के और अन्य सामान उपलब्ध कराने के बहाने 16 लाख से अधिक लोगों को धोखा देने का मामला दर्ज किया गया था। ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए इन लोगों से करीब 10.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पुलिस इस संबंध में समाचार पत्रों और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रही है। यह भी पढ़ेंः-Ram Janmabhoomi: 10 लाख दीपों से अयोध्या को सजाएगी योगी सरकार पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें ऐसी कोई कॉल या मैसेज मिले तो वे ऐसे कॉल या मैसेज के झांसे में न आएं। ऐसे लोगों के खिलाफ नेशनल साइबर हेल्पलाइन (1930) पर कॉल कर जानकारी दें। ताकि इन ठगों को पकड़ा जा सके। इसके साथ ही आप साइबर अपराध रोकने के लिए बनाए गए पोर्टल cybercrime.gov.in पर जाकर भी ऐसे लोगों की रिपोर्ट कर सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)